Arbaaz Khan Became Groom For The Second Time At The Age Of 56.

Arbaaz Khan Became Groom For The Second Time At The Age Of 56. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज़ खान अपनी 56 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने, अरबाज़ खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक एक्टर और डायरेक्टर के रूप में जाने जाते है, अरबाज़ के शादी के फैसले से बॉलीवुड में ख़ुशी का माहौल है, इस शादी में परिवार के लोग यानी सलीम खान, सलमा खान, और अरबाज़ के भाई सलमान खान, सोहिल खान, अरहान खान और अरबाज़ के करीबी फॅमिली मेंबर्स के साथ फरहा खान, निर्वात खान, संजय कपूर, साजिद खान, महिमा कपूर, और टेलीविशन की पॉपुलर एक्टर रिद्धिम पंडित, रविन टंडन समेत बहोत सारे सेलिब्रिटी शामिल थे, बाकी जानकारी निचे दिए गया है।

शूरा खान के बारे में:

Arbaaz Khan Became Groom For The Second Time At The Age Of 56.

शूरा खान एक ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट है। शूरा का जन्म 5 जुलाई 1982 को यूनाइटेड किंगडम लंदन में हुआ, और शूरा का पालन पोषण भी लन्दन में ही हुआ, कला और मनोरंजन के प्रति अपनी जूनून और आकर्षण के कारण  मनोरंजन उद्योग में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शामिल होने से पहले उनके प्रारंभिक वर्ष दुनिया भर के विभिन्न स्थानों में बीते थे।

शूरा खान का व्यक्तिगत जीवन:

शूरा के माता-पिता, परिवार या किसी अन्य पारिवारिक बंधन के बारे में विवरण अभी भी इंटरनेट पर कहीं भी प्रकट नहीं किया गया है। शूरा अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक जगाओ और वहा के शोरा से दूर रहती है।

अरबाज़ खान और शूरा खान की शादी सलमान खान की बेहेन अर्पिता खान के घर पर 24 दिसंबर 2023 को हुई। इस शादी में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। अरबाज़ खान के शादी में शामिल हुए हस्तियों के अजीबो-गरीब लुक ने लोगो का ध्यान खींचा है।

खान परिवार में जश्न का माहोल है, बॉलीवुड में जश्न का माहोल है। हो भी क्यों ना सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान ने 56 साल के उम्र में अपनी दूसरी शादी जो कर ली है।

अरबाज़ खान का जीवन:

Arbaaz Khan Became Groom For The Second Time At The Age Of 56.

अरबाज़ खान का जन्मा अगस्त 4 1967 में बॉम्बे में हुआ था। अरबाज़ के पिता सलीम खान और मात सुशीला चरक, और इनके भाई सलमान खान, सोहिल खान, और बेहेन अर्पिता खान और अरबाज़ के बेटे का नाम अरहान खान है। अरबाज़ खान एक एक्टर और प्रोडूसर है, इन्होने 2010 में दबंग 2012 में दबंग2, जैसे मूवीज को बनायीं है।

बॉलीवुड जश्न का माहोल:

धूम धाम से अरबाज़ खान और शूरा खान का निगाह हुआ। इसमें सलमान खान, सलीम खान, सलमा खान, सोहिल खान, निर्वाना खान, फरहा खान, संजय कपूर, महिप कपूर, अरहान खान, साजिद खान, रवीना टंडन, रितेश देशमुख और टीवी शो के पॉपुलर एक्टर्स निकाह में शामिल हुए। निकाह पड़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉरमेंस किया। खान परिवार के साथ शादी में आये हुए सभी गेस्ट पार्टी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे।

आपको बता दे की अरबाज़ खान और शूरा खान के शादी के खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हो गए थे, हलाकि अरबाज़ खान सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फांस को क्लू देते थे, लेकिन अरबाज़ कभी इस बात का खुलास नहीं करें वो किसके साथ रिलेशन में है।

मलाइका से लिया अरबाज़ ने तलाक:

Arbaaz Khan Became Groom For The Second Time At The Age Of 56.

बॉलीवुड के एक्टर और प्रोडूसर के नाम से जाने वाले अरबाज़ पेहले मलाइक अरोर के साथ रेलशन में थे, और उनके साथ 1998 में शादी भी की थी, और अरबाज़ और मलाइक को 4 साल बाद एक बीटा पैदा हुआ, जिसका नाम अरहान खान रखा गया था। इसके बाद अरबाज़ और मलाइका साल 2017 में अपने-अपने  रस्ते अलग-अलग कर लिए। दोने ने तलाक लिया, उसके बाद भी दोनों के बिच भी दोस्ती का रिश्ता कायम रहा। इसीके के सात दोनों ने अरहान खान की परवरिश का जिम्मा उठाया था। मलाइका अरोरा आज के डेट में बोंय कपूर के बेटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही है, साल 2019 से दोनों साथ में है। अक्सर दोनों को मुंबई में लंच या डिनर पर स्पॉट किया जात है, इसके सात दोने की शादी की बंदन में बंदने की खबरे भी आ रही थी। वही अरबाज़ खान की लव लाइफ के बारे में बात करे तो वो मलाइका के बाद वो जॉंजरीया एनडरीयानी को कुछ साल डेट किया था। पर साल 2020-21 में दोनों अपने-अपने रस्ते अलग कर लिए थे। तबसे अरबाज़ खान शूरा खान के साथ है, अब दोनों 24 दिसंबर 2023 में निकाह कर हमेश हमेश के लिए एक साथ हो चुके है।

Read more:

Leave a comment