Gautam Adani Makes a Strong Comeback And Becomes The 12th Richest Person in The World.

Gautam Adani Makes a Strong Comeback And Becomes The 12th Richest Person in The World. गौतम अडानी भारत देश के प्रसिद्द उध्योगपति यो में से एक है, गौतम अडानी Adani Group के संस्तापक और अध्यक्ष है। अडानी अहमदाबाद, के भारत स्तिथ समूह देश के सबसे बड़े निजी प्राइवेट पोर्ट के मालिक है, और इसके साथ वो दुनिया के सबसे बड़े कोयला व्यापारियों में से भी एक है।

अरबपति गौतम अडानी की सम्पति में एक दिन की कमाई 2.73 अरब डॉलर है, इस अमाउंट को इंडियन करेंसी में देखा जाए तो 22,600 करोड़ रुपए  से ज्याद है। इसके बाद उनकी नेटवर्थ बढ़कर अब 101 अरब डॉलर हो गयी है। गौतम अडानी को 2024 एक बेहतरीन साल और शानदार साबित हो रहा है, अब Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani फिर से एक बार 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले अमीरों के लिस्ट में शामिल हुए है।

गौतम अडानी बिलेनियर्स के लिस्ट में:

Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी की एक दिन की कमाई के बारे में बात किया जाये तो, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक़ गौतम अडानी की एक दिन की कमाई 2.73 अरब डॉलर है, और इस अमाउंट को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो 22,600 करोड़ रुपए से भी ज्याद हुआ है. इस के बाद Gautam Adani की नेटवर्थ बढ़ाकर अब 101 अरब डॉलर हुए है। गौतम अडानी की इतनी सम्पति के बाद वो अब दुनिया के टॉप रिचेस्ट पर्सन में शामिल हो कर अब 12 वे नंबर पर आ गए है।

Name & Rank Net Worth (in $ Billions) Source of Wealth Country
Elon Musk $205.2B Tesla, SpaceX United States
Jeff Bezos $196.5B Amazon United States
Bernard Arnault & Family $186.4B LVMH France
Mark Zuckerberg $169.6B Facebook United States
Bill Gates $146.5B Microsoft United States
Steve Ballmer $143.0B Microsoft United States
Warren Buffett $142.4B Berkshire Hathaway United States
Larry Page $131.7B Google United States
Larry Elison $131.6B Oracle Corporation United States
Sergey Brin $125.2B Google United States
Mukesh Ambaani $108.2B Reliance Industries India
Gautam Adani $101.5B Coal And Ports India

गौतम अडानी इस साल कमाई में दूसरे नंबर पर:

Adani Group के संस्तापक और अध्यक्ष गौतम अडानी इस साल भारत देश में कमाई के मुकाबले में दूसरे नंबर पर है। गौतम अडानी बीते साल Hindenburg की एक रिपोर्ट पब्लिश के बाद अडानी को भारी नुक्सान झेलना पड़ा था, और अडानी को सम्पति में 60 अरब डॉलर का भारी गिरावट देखने को मिला था, लेकिन अब गौतम अडानी ने कमबैक किया है, कमाई के मामले में, इस बात का अंदाज़ इसी बात से लागय गए है, 2024 के पहले महीने से ही उनकी नेटवर्थ को बड़ते हुए देख कर अंदाज़ लगाय गया था, और अब उनकी कुल नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से अधिक हो चुकी है, और इसके साथ वो दुनिया के टॉप रिच पर्सन के लिस्ट में भी शामिल हो चुके है, लेकिन अडानी मुकेश अम्बानी से एक कदम जार पीछे है।

मुकेश अम्बानी से एक कदम पीछे:

Gautam Adani Makes a Strong Comeback And Becomes The 12th Richest Person in The World.___Mukesh Ambani.

गौतम अडानी अपने काम से दुनिया में अपना नाम बनाया, और अब अडानी की सम्पति बड़ते हुए वो अब दुनिया के टॉप रिच पर्सन में शामिल हुए है, और 12 वे नंबर पर है, और इंडिया में देखे तो अडानी मुकेश अम्बानी से एक कदम पीछे है, mukesh Ambani की कुल नेट वर्थ के बारे में देखा जाए तो (Mukesh Ambani) Net worth 1.1 अरब डॉलर है, और इंडियन करेंसी में 9123 करोड़ रुपए है। ताज न्यूज़ और रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी की अब कुल नेट वर्थ 108 अरब डॉलर हो चुकी है। मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी के बिच नेटवर्थ का डिफरेंस 7 अरब डॉलर तक है।

गौतम अडानी बायोग्राफी:

Field Information
Full Name Gautam Shantilal Adani
Birth 24 June 1962
Place of Birth Ahmedabad, Gujarat, India
Age 61
Known for Founder and chairman, Adani Group
President, Adani Foundation
School Sheth C N Vidyalaya School, India
College/University Gujarat University, India
Educational Started Bachelors in Commerce (Dropped out in IInd year)
Father’s Name Shantilal Adani
Mother’s Name Shanti Adani
Marital Status Married
Spouse(s) Priti Adani
Children Karan Adani and Jeet Adani
Net Worth $101B
Source of Wealth Infrastructure, Commodities, Ports, Coal, Self Made.

Leave a comment