Kia Sportage Launch Date & Price in India. भारत देश में Kia कंपनी के कार्स को बहोत पसंद किया जा रहा है, क्यों की Kia कार का डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स, लोगो को ज्याद आकर्षित करते है, और इसी बिच Kia कंपनी एक और कार Kia Sportage को लांच करने वाला है, मान जा रहा है की, इस कार का लुक डिज़ाइन और परफॉरमेंस बहोत ही अमेजिंग है। और इस कार की बाकी की जानकारी निचे दिया गया है।
Kia Sportage Launch Date(Expected):
इस कार के कुछ फीचर्स लीक हुए है, जैसे की ये कार एक डीज़ल इंजन पर उपलब्द है, और ये SUV बॉडी टाइप में है। और इस Kia Sportage Launch Date in India की बात करें तो ये कार जुलाई 2024 तक लांच होने की उम्मीद है।
Kia Sportage Price in India(Expected):
___Kia Sportage Price.
Kia Sportage कार के कलर अलग-अलग रंग में और White कलर में उपलब्ध है। और इस कार का इंटीरियर और एक्सटेरियर लुक को देखा जाए तो बाकी के कार के मुकाबले में इस कार का लुक और परफॉरमेंस बहोत दमदार है। और इस Kia Sportage Price in India की बात करे तो ये कार भारत देश में बहोत जल्द जुलाई 2024 को लांच हो रहा है, और इसकी कीमत भारत देश में 25 लॅक रुपए, तक मान जा रहा है।
Kia Sportage Car Specifications:
___Kia Sportage Specifications.
Kia Sportage के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात किया जाए तो, ये कार अभी डीजल इंजन पर उपलब्द है। और ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्द है, और कॉन्फ़िगरेशन में इस Kia Sportage कार की लम्बाई(Length) 4440 mm है, 1855 mm Width और 1635 mm हाइट है। और इस कार की बाकी की जानकारी निचे टेबल में दिया गया है।
Kia Sportage Design:
Kia Sportage कार के डिज़ाइन को देखा जाए तो इस कार का डिज़ाइन बहोत ही अट्रैक्टिव है, ये कार बाकी कंपनी के कार के डिज़ाइन लुक और परफॉरमेंस के मामले में सभी को पीछे छोड़ा सकता है, इस कार के लीक हुए इमेज के अनुसार इस कार के बॉनेट पर Kia कंपनी का लोगो दीखता है, और इस कार में हेड लाइट LED में दिया गया है, और कार के पीछे की तरफ LED टेललाइट दिया है, जो कार को अट्रैक्टिव बनात है, और इस कार का डाइमेंशन्स(L*W*H) 4440*1855*1635 mm^3 है, और इस कार के Wheel Base 2640 mm तक है।
Kia Sportage Engine:
Kia Sportage कार की इंजन की बात करें तो ये कार अभी डीजल इंजन पर उपलब्ध है। और 1999cc का इंजन और टर्बो चार्जर, 4 सिलिंडर मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मिलता है, इसके साथ 2.0L का डीजल इंजन और 181bhp का Max पावर भी मिलता है। जो इस कार को बेहतर बनाने में मदत करता है, और ये कार बाकी के कार से बहोत दमदार साबित हो सकता है।
Kia Sportage Feature:
___Kia Sportage Features.
- Kia Sportage कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में Panoramic Sunroof मिलता है, जो ताज़ी हवा और विशालतका का एहसास करता है। और इस कार में Power Sunshade भी दिया गया है।
- ठंड के मौसम में आरामदायक ड्राइविंग करने के लिए Heated Steering Wheel दिया है, जो ड्राइवर के लिए अच्छा है, और गर्मी की मौसम में आरामदायक और हवादार ड्राइव करने के लिए वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट है।
- Kia Sportage कार की LED हेडलाइट रात के समय ड्राइव करने के लिए बहोत मदत मदत करती है।
- हर एक कार के लिए एक स्मार्ट की दी जाती है, जो कार यूज़र्स के लिए मदत होती है, और Kia Sportage कार की Smart Key भी ड्राइवर के लिए बहोत मदत करती है, इस key से कार के पीछे जाकर टेलगेट ओपन कर सकते है। इसके साथ कार को लॉक और अनलॉक भी कर सकते है।
- इस कार के अंदर भैठने के लिए सीटिंग कैपेसिटी 5 मेंबर का है।