BYD Seal EV Price And Launch Date in India in 2024. भारत देश में भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बहोत पसंद किया जा रहा है, और भारत के ऑटोमोबाइल में भी इसकी बिक्री तेजी से हो रही है। और इसी बिच एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच होने जा रहा है, जिसका नाम BYD Seal EV इलेक्ट्रिक कार है, ये कार अपने दमदार फीचर्स के साथ बहोत जल्द भारत देश में लांच होने वाल है। इस कार की प्राइस, लांच डेट और स्पेसिफिकेशन्स, के बारे में निचे विस्तार बताय गया है।
BYD Seal EV Price in India in 2024:
BYD Seal EV प्राइस की बात करें तो अभी तक इनकी तरफ से कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। लेकिन मीडिया न्यूज़ के अनुसार इस BYD Seal EV प्राइस की कीमत भारत देश में 55 Lack रुपए से लेकर 70 Lack रुपए के बिच हो सकता है, और ये 3 वेरिएंट में है, और 3 के प्राइस अलग-अलग है, निचे टेबल में दिया गया है।
Variant | Expected Price (ex-showroom) |
---|---|
Dynamic Range | Rs 55 lakh |
Premium Range | Rs 60 lakh |
Performance | Rs 70 lakh |
BYD Seal EV Launch Date in India in 2024:
BYD Seal EV इलेक्ट्रिक कार को भारत में कोई भी परचेस करना चाहते है, तो इसके लिए बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। और BYD Seal EV कार भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी नहीं आयी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये कार बहोत जल्द 5 मार्च 2024 तक भारत देश के ऑटोमोबाइल मार्केट लांच हो सकता है। इस कार के लांच से पहले ही इसकी बुकिंग टाइम शुरू हो जायेगी, जानकारी के लिए बता दे की अगर आप इस कार की बुकिंग करना चाहते है तो, आप घर बैठे ही इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है।
BYD Seal EV Specifications:
BYD Seal EV कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिक बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है, और इसमें यात्रियों को बैटने के लिए 5 सीट्स मिलते है, और आरामदायक है। और इसमें ड्राइव करने के लिए ड्राइवर को सिंगल मोटर, RWD, और ड्यूल मोटर AWD, की सुविधा प्रधान की गयी है। इसके बाकी के फीचर निचे टेबल में दिए गए है।
BYD Seal EV Battery Range And Motors:
BYD Seal EV Features:
BYD Seal EV का लुक बहोत अट्रैक्टिव है, जो की लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है। और भारत में भी इस कार के फीचर्स को जाने के लिए लोग बड़े उत्सुक है इस BYD Seal EV कार के फीचर्स को निचे बाते गया है।
- BYD Seal EV में घूमने वाली 15.6 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, और 10.25 की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
- 30-80% in 26 mins यूसिंग DC फ़ास्ट चार्जिंग (up to 150 kW).
- इस कार में 2 वायरलेस फ़ोन चार्जर, और हवादार गर्म सीट्स प्रदान की गयी है।
- इस BYD Seal EV में 8 एयरबैग्स, एक 360 डिग्री का कैमरा, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, और साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर सहायत प्रणाली (ADAS) का एक पूरा सूट मिलता है। जिसमें यूज़र्स को अनुकूली क्रूज़ नियत्रण, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स इस BYD Seal EV कार में प्रधान की गयी है।
- आटोमेटिक ट्रांसमिशन
- इलेक्टिक बैटरी
- फ़ास्ट चार्जिंग।
BYD Seal EV Electric Car Mileage:
BYD Seal EV कार के रेंज के हिसाब से ये कार 9.77 Kmpu तक माइलेज देता है। इसका मतलब है, की आप 1 यूनिट 1kWh का बिजली का उपयोग करके आप 9.77 Kmpu तक चला सकते है।
BYD Seal EV Pros:
- BYD Seal EV कार का डिज़ाइन अट्रैक्टिव होने के साथ बहोत स्टाइलिश कार है।
- इसका इंटीरियर लुक यात्रियों को आकर्षित करता है।
- BYD Seal EV कार का रेंज 82.5kWh बैटरी पैक के साथ 700 कम तक रेंज प्रधान करता है।
- केवल 3.8 सेकंड के 0-100 Km प्रति घंटे के दावे के साथ ये BYD Seal EV स्पोर्ट्स कार जैसा प्रदर्शन करता है।
BYD Seal EV Cons:
- BYD Seal EV अपने दमदार फीचर्स के साथ ये थोड़ मेहेंगा आता है।
Read more: