Guntur Karam – Mahesh Babu’s New Explosive And Action Film.

Guntur Karam – Mahesh Babu’s New Explosive And Action Film. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की नयी फिल्म गुंटूर करम का ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया है। इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू  को एक नए अंदाज में देखने को मिलेगा।

गुंटूर ट्रेलर रिलीज़:

Guntur Karam साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की ये फिल्म त्रिविक्रम के साथ बनायीं हुए कॉम्बो फिल्म है, गुंटूर करम की ट्रेलर में महेश बाबू अपने नये स्टाइल लोगो के साथ बाथ करते हुए दिख रहे है, और दुश्मनो को उनिके स्टाइल में पीठ रहे है, यह ट्रेलर सोशल मीडिया यूट्यूब पर ही 19 घंटे के अंदर ही 29 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है। और 6 लॅक से भी अधिक लाइक्स मिले है, महेश बाबू की नयी फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।

महेश बाबू का नया किरदार:

सुपरस्टार महेश बाबू को रमन और शीर्ष के रूप में देख गया है। गुंटूर करम में जो महेश बाबू ने किरदार निभाया है, उसे लोग बहुत ही पसंद कर रहे है, और इस फिल्म ने लोगो का ध्यान खिच्च लिया है। महेश बाबू इसमें अपने नई स्टाइल में दिख रहे है, महेश बाबू अपनी जीप ऑरेंज कलर में बैठकर अंको पर गॉगल पेहेन कर एंट्री करते है, इसमें महेश बाबू  दुश्मनो को भी स्टाइल से मारन पसंद करते है, और इसमें महेश बाबू और श्रीलीला की केमिस्ट्री भी देaखने को मिलेगी।

महेश बाबू और श्रीलीला डांस का शार्ट रील:

https://www.instagram.com/reel/C1bOmFQItZa/

फिल्म की कहानी:

फिल्म Guntur Karam की कहानी गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड डॉन राज गुंटूर को लेकर है जिसमे उसे एक लड़की से प्यार होता है जो एक पत्रकार रहती है, वो लड़की समाज में होने वाले बुरे कामो को कानून के सामने उजागर करने के लिए काम करती थी। इसमें  साउथ के जाने मने विल्लन प्रकाश जनदलम पार्टी के महासचिव वैरा वैकुंठ के रूप में दिखाई दे रहे है। मान जात हैं की ये फिल्म राजनीतिक को भी दर्षात है, इस फिल्म प्रकाश अपने राजनीतिक पावर का उसे करते हुए दिखेंगे, हॉली में रिलीज़ हुए महेश बाबू की दम मसाल फिल्म में चिन्ह को दिखया गया था। इस फिल्म में महेश बाबू  एक ऑरेंज कलर की जीप में बैठकर लाल मिर्चियो को हैवे में उड़ाते हुए एंट्री करते है, इसमें महेश बाबू  डांसिंग क्वीन श्रीलाल के साथ मस्ती और कॉमेडी करते हुए भी दिख रहे है। इसमें महेश बाबू की कुछ जबरदस्त डांस परफॉरमेंस भी है, और श्रीलीला के भी धमाकेदार डांस स्टेप्स है, जो इस फिल्म को बहुत ही खूबसूरत बनती है। ये फिल्म एक तरफ से राजनीतिक को ही प्रदर्शित कर रहा है। 

गुंटूर करम फिल्म का विलन:

इस फिल्म में अर्जुन दस विलन का किरदार निभा रहे है।

गुंटूर करम रिलीज़ डेट:

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और डांसिंग की क्वीन श्रीलीला की नई मूवी 12 जनवरी 2024 थेटर्स  में रिलीज़ होगी। ये फिल्म एक तरफ से संकरति त्यौहार का तोफ भी होगा।

फिल्म की डिटेल्स:

Information Details
Name of Movie Guntur Kaaram
Release Date 12 January 2024
Movie Run Time Will be updated
Screens Count Will be updated
Directed By Trivikram Srinivas
Written By Trivikram Srinivas
Produced By S. Radha Krishna
Original Language Telugu
Cinematography Manoj Paramahamsa and P. S. Vinod
Edited By Naveen Nooli
Budget ₹200 crore

 

फिल्म की कास्ट डिटेल्स:

  • महेश बाबू , मीनाक्षी चौध्री, श्रीलीला
  • जगपति बाबू,
  • जयराम
  • ब्रह्मानंद
  • रओ रमेश
  • सुनील तेलुग एक्टर
  • रम्य कृष्णा, प्रकाश राज
  • जबरदस्त महेश, रघु बाबू
  • मुरली शर्मा, विनेल्ला किशोर
  • ब्रह्माजी, मधुसुधन रओ
  • अजायगोष, राहुल रवीन्द्रन
  • पम्मी साई, ईस्वरी रओ
  • तेजा ककुमानु

 

Leave a comment