Hyundai Creta N Line Price And Launch Date in India.

Hyundai Creta N Line Price And Launch Date in India. हुंडई मोटर कंपनी को लोग आम तोर से हुंडई मोटर्स के रूप में रेफर करते है, और साउथ कोरिया के सीयोला में इसका मुख्यालय है, जिसकी स्थापन 1967 में हुए थी, और हुंडई कंपनी एक और नई सीरीज वाली Hyundai Creta N Line को भारत देश में 2024 में लांच करने वाले है। हुंडई क्रेटा एन लाइन अपने स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ लोगो को आकर्षित कर रहा है, जानिये इस कार के फीचर्स, लांच डेट और प्राइस के बारे में निचे दिया गया है।

Hyundai Creta N Line Price in India:

Hyundai Creta N Line कार के प्राइस को लेकर हुंडई कंपनी की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन, न्यूज़, और ऑफिसियल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन  मीडिया रोपर्ट के अनुसार Hyundai Creta N Line की प्राइस 17.50 लॉक रुपए से लेकर 24 लॉक रुपए के बिच हो सकता है। 17.50 लॉक रुपए इस कार की स्ट्रेटिंग प्राइस होगी, जिसमें कई सारे वेरिएंट होने की सम्भावन शामिल है। और इस कार को भारत देश के हुंडई कंपनी के Ex-Showroom से ही डिस्ट्रब्यूट किया जायेगा।

Hyundai Creta N Line लांच डेट इन इंडिया:

Hyundai Creta N Line Price And Launch Date in India.___Hyundai Creta N Line Launch डेट इन इंडिया।

हुंडई क्रेटा एन लाइन कार के लांच डेट को लेकर अभी तक हुंडई कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिसियल रिपोर्ट बाहर नहीं आयी है। लेकिन सोशल मीडिया न्यूज़ और सूत्रों के अनुसार इस कार को भारत देश में 11th मार्च 2024 तक लांच किया जा सकता है।

Hyundai Creta N Line Specifications:

हुंडई क्रेटा एन लाइन कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार के स्पेसिफिकेशन्स में यूज़र्स को 1.5-litre टर्बो पेट्रोल का इंजन मिलता है। और साथ ही इसमें 160PS का पावर और 253NM का टार्क जनरेटर दिया जाता है। और इस कार में N8 और N10 ट्रिम्स को भी रखा है, साथ ही इसमें यूज़र्स को कार में ट्रांसमिशंस में 6-Speed मैन्युअल और 7-Speed ड्यूल-क्लच का आटोमेटिक (DCT) दिया गया है। और इस कार की बाकी के स्पेसिफिकेशन्स को निचे टेबल में दिया गया है।

Specifications Details
Engine Powered by a 1.5-litre turbo petrol engine delivering 160PS power and 253Nm torque
Transmissions Available with a 6-speed manual and a 7-speed dual-clutch automatic (DCT)
Trims Available in two trims: N8 and N10
Interior All dark interior with red inserts and metal finish, three-spoke leather-wrapped steering wheel
Exterior Features a sportier front-end design inspired by Hyundai’s WRC design philosophy
Features Dual 10.25-inch स्क्रीन्स, Bose साउंड सिस्टम, powered ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, टेलीमैटिक्स, paddle शिफ्टर्स
Additional Features Blind-spot view monitor, dual-zone temperature control, panoramic sunroof, ambient lighting, wireless charging pad, ventilated front seats
Launch Date March 2024 (Expected)
Pricing Expected to start at Rs 17.50 lakh and go up to Rs 24 lakh (ex-showroom)
Color Options अवेलेबल इन three single-tone कलर्स and dual-tone पेंट स्कीम्स

Hyundai Creta N Line Interior:

Hyundai Creta N Line Price And Launch Date in India.___Hyundai Creta N Line इंटीरियर लुक।

हुंडई क्रेटा एन लाइन कार का इंटीरियर डेसिंग देखने में अट्रैक्टिव है, और साथ ही इसमें स्पेशल फीचर्स में प्रधान किये गए है। जैसे की इस कार में यूज़र्स को ड्यूल 10.25 इंच का डिस्प्ले दिया जाता है, जो की देखने अट्रैक्टिव है। और साथ ही इसमें इंफोटेनमेंट डिजिटल Guage क्लस्टर का भी उपयोग किया जाता है, इसमें स्मार्टसेन्स लेवल 2 ADAS अलर्ट और डिस्प्ले भी इस कार में शामिल है। और साथ ही कार ड्राइवर ड्राइव करते समय उसके लिए ये सुरक्षित और अनुकल बनता है।

Hyundai Creta N Line Exterior:

हुंडई क्रेटा एन लाइन कार की एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करें तो ये कार सामन्य Version की तुलना में हुंडई क्रेटा एन लाइन पूरी तरह से नया प्रावरणी जाती है। और साथ ही इसमें यूज़र्स को इसमें N-Line Budge और Silver Faux Skid Plate के साथ इस कार में एक ताज डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल दिया जाता है। इसके अलाव इस कार के फ्रंट बम्पर को ट्वीक किया गए है, और अधिक एयर इंटेक है। 

हुंडई क्रेटा एन लाइन Red ब्रेक कैलिपर्स के साथ ड्यूल-टोन 18-इंच के व्हील्स दिए जाते है, जो SUV की स्पोर्टी अपील में जुड़ते है। इसकी तुलना में इसमें मानक वेरिएंट 17-इंच के व्हील्स मिलते है।

Hyundai Creta N Line Features:

  • हुंडई क्रेटा एन लाइन में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25 इंच डिस्प्ले के आसपास एक लालरंगा का इन्सर्ट मिलता है।
  • डैशबोर्ड के यात्री पक्ष पर भी Red Ambient लाइटिंग दिया गए है।
  • इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, पॉवर्ड-ड्राइवर की सीट, और साथ ही इस कार में ADAS शामिल है। 
  • ये कार मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशंस के साथ 160 PS टर्बो पेट्रोल इंजन प्रधान करता है।

Read more:

 

Leave a comment