Kalki 2898 AD Movie Release Date 2024: The Date Of Prabhas’s Film Has Been Released.

Kalki 2898 AD Movie Release Date 2024: The Date Of Prabhas’s Film Has Been Released. साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की दिपीका पादुकोण की नयी फिल्म की डेट अनाउंस कर दी गयी है। जानिए फिल्म की रिलीज़ डेट।

कल्कि 2898 Ad Film की रिलीज़ डेट:

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार 2023 के एन्ड रिलीज़ हुए थी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को प्रभास के फ़ांस बहोत पसंद कर रहे है, और ये फिल्म अभी भी बहोत चर्चा में है, इस फिल्म ने इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का कलेक्शन किया है, और वर्ल्डवाइड में इस का कलेक्शन 650 करोड़ पर कर लिया है, ये फिल्म टॉप फिल्मो में एक है। प्रभास की अपकमिंग फिम कल्कि 2898 Ad फिल्म सोशल मीडिया पर काफी समय से सुर्खिया बटोर रही थी, प्रभास ने अपने फ़ांस की लिए एक अच्छी खबर सामने लायी है, प्रभास की सालार फिल्म के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 Ad फिल्म का डेट रिलीज़ आउट कर दिया है।

कल्कि 2898 Ad फिल्म का अनाउंस डेट:

Kalki 2898 AD Movie Release Date 2024: The Date Of Prabhas's Film Has Been Released.

 

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म kalki 2898 Ad का फ़ांस बहोत समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, की कब फिल्म की ऑफिसियल रिलीज़ डेट आएगी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने प्रभास के फ़ांस बहोत ही अच्छी गुड न्यूज़ देते हुए फिल्म की ऑफिसियल डेट अनाउंस कर दी है। सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 Ad का नये पोस्टर के साथ मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है। ये फिल्म जनवरी 2024 को रिलीज़ होने की सम्भावन थी, लेकिन अब इस फिल्म को 9 मई 2024 को सभी सिनीमाघरो में देखा जायेगा।

कल्कि 2898 Ad:

बॉलीवुड के सुपरस्टार, मेगास्टार, और बिग बी के नाम से जाने वाले अमिताभ बच्चन कल्कि फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए कहा सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, और अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म का डेट 9 मई 2024 को रिलीज़ किया है। इस फिल्म का अनाउंस को सोशल मीडिया के मध्य से मेकर्स द्वार हुए है।

इस फिल्म में बाबूबली यानि प्रभास को एक नये अंदाज़ में और एक एक्शन के रूड में देख जायेगा। इस फिल्म में कमल हसन की भी मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है, जो वैजयंती मूवीज के द्वार निर्मित है, मान जा रहा ये फिल्म भरतिया सिनिमा की सबसे बड़ी महगी फिल्म है।

फिल्म की स्टार कास्ट:

  • Prabhas (as Kalki)
  • Kamal Haasan (as kali)
  • Amitabh Bachchan (as ashwatthama)
  • Dipika Padukone
  • Disha Patani
  • Anant Vidhaat Sharma
  • Saswata Chatterjee
  • Pasupathi

कल्कि 2898 फिल्म की क्रू इन्फो:

Director Nag Ashwin
Story Nag Ashwin
Dialogue Sai Madhav Burra
Cinematography Djordje Stojiljkovic
Music Santhosh Narayanan
Producer Ashwini Dutt
Production Vyjayanthi Movies
Budget TBA
Box Office TBA
OTT Platform TBA
OTT Release Date TBA

एडिशनल इन्फो :

Art Direction: Nitin Zihani Choudhary.

Read more:

Leave a comment