PM Surya Ghar Free Electricity Scheme 2024 Apply Online.

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme 2024 Apply Online. भारत देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो के लिए पीएम नरेंद्र ने एक बड़ा कदम उठा लिया है, भारत देश में ऐसे कई सारे गरीब  और माध्यम वर्ग के लोगो है, जो बिजली की समस्या से परेशान है, इस परेशानी को पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान में रखते हुए उनके लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली सरकार की तरफ से प्रधान किया जाएगा।और ये “PM Surya Ghar Free Electricity Scheme” के तेहत भारत देश गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को मिलेगा।

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के बारें में बात किया जाए तो इस योजन के बारें में भारत देश बहोत चर्चा हो रही है, इसके लिए रेगिस्ट्रशन, पात्रता, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें जान चाहते है, इन सभी विषयों को निचे विस्तार समझाया गया है, जानिये इसकी बाकी की जानकारी निचे दिया गया है।

PM Surya Ghar Scheme 2024:

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme 2024 Apply Online. ___PM Surya Ghar Overview.

भारत देश के केंद्र सरकार के द्वार इस योजन में 75 हजार करोड़ से भी अधिक अमाउंट इस योजन में निवेश किया जाएगा, ताकि 1 करोड़ गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को PM Surya Ghar Free Electricity Scheme प्राप्त हो सके और इस योजन का सम्पूर्ण सदुपयोग करे, यही इस योजन का भी उद्देश्य मान जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस योजन का खुलास “Ram Mandir” के उद्धघाटन के बाद सोशल मीडिया के जरिये इस योजन को भारत देश का सतत विकास और कल्याणकारी योजन बताय था। और आगे पीएम मोदी ने कहा इस योजन के लिए आप घर बैठे ही इसको अप्लाई कर इस योजन का फायद उठा सकते है। इस योजन का ओवरव्यू  निचे दिया गया है।

जानकारी विवरण
विभाग National Solar Rooftop Portal
योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
पीएम मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना 300 Unit
योजना की शुरुआत कब हुई 22 जनवरी 2024
योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि फरवरी 2024
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in

Eligiblity PM Surya Ghar Scheme Free Electricity Criteria:

PM Surya Ghar Scheme के लिए आप आवेदन करना चाहते है, तो और इस योजन का सम्पूर्ण सदुपयोग प्राप्त करना चाहते है, तो अप्प निचे दिया गए एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया को पूर्ण करना होगा। 
  1. PM Surya Ghar Free Electricity को आवेदन करने वाले वयक्ति का मूल निवास भारत देश होना चाहिए।
  2. इस योजन को आवेदन करने वाले व्यक्ति का सालन इनकम 1,50,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार में कोई भी राजकीय और सदस्य ना हो।
  4. इस योजन का सदुपयोग करने वाले आवेदक के घर में कोई भी सरकारी नौकरी ना कर रहा हो।
  5. आवेदक के पास खुका एक घर होना चाहिए।
  6. आवेदक के घर में सोलर पैनल भिठाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
  7. आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  8. इस योजन को आवेदन करने वाली कोई भी परिवार आयकर की सिमा में ना आता हो। 

PM Surya Ghar Scheme Required Documents:

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले का स्थायी निवास स्थान का प्रमाणपत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • Electricity बिल
  • राशन कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक

PM Surya Ghar Scheme Apply Online:

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme 2024 Apply Online. ___PM Surya ghar Apply Online 2024.

  1. सबसे पहले आवेदक को PM Surya Ghar मुफ्त बिजली के आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जान होगा।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको मुफ्त बिजली योजन 2024 का विक्लप दिखेगा उस विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएग।
  4. फॉर्म पूछे गए जानकारी को आवेदक को ध्यान से और सही सही भरना होगा।
  5. जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज की डिजिटल कॉपी को अपलोड करना होगा।
  6. डिजिटल दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit करें बाद में आपका आपका फॉर्म सही तरीके से Submit हो जाएगा।
  7. अब इसको आप PDF में डाउनलोड करले और एक प्रिंटआउट भी निकाले।

PM Surya Ghar Schem Benefits 2024:

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme 2024 Apply Online. ___PM Surya Ghar Free Electricity Scheme Benefits.

  • PM Surya मुफ्त बिजली योजन के तेहत आपको हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
  • अगर आप 300 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करते है, तो आप 300 यूनिट के अतरिक्त बिजली का ही भुगतान भरना होगा।
  • सौर ऊर्जा एक स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत है, जो प्रदुषण को कम करने में मदत करता है।
  • इस योजन के अनुसार भारत देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को बिजली प्राप्त होगी।
  • इस योजन के तेहेत 1 करोड़ घरो में मुफ्त बिजली और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगा।
  • इस योजन में सरकार सोलार पैनल लगाने के लिए 40% तक सब्सिड़ी प्रधान करेगा।

 Read more:

Leave a comment